Oct 28 2025 / 7:34 PM

सागर धनखड़ हत्याकांड: फरार पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार

नई दिल्ली। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शनिवार को दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित सुशील कुमार और उसके साथी व दाहिने बाथ कहे जाने वाले अजय को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इन दोनों को दिल्ली पुलिस ने पंजाब से पकड़ा है। दोनों को अब पंजाब से दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद दोनों से पूछताछ होगी।

बता दें कि पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और वहीं अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। गौरतलब है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में पहलवान सागर की मौत हो गई थी। इसी सिलसिले में ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान सुशील कुमार की तलाश पुलिस को बीते दिनों से थी।

वहीं सुशील कुमार का नाम इस मामले में आते ही वो फरार हो गया था। जिसके बाद से सुशील कुमार पर शक गहराता जा रहा था। ऐसे में सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम भी रखा था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सुशील कुमार की लोकेशन पंजाब के बटिंडा में मिली। जिसके बाद शनिवार को उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों के बीच चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये। बताया जा रहा है कि किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के मोटे डंडे से मारे जाने की वजह से सागर के सिर में मारा गया था जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई थीं। इसके निशान भी देखे गए, जिससे उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सागर को सिर पर चोट लगने से उसका सिर फट गया जिसके कारण काफी मात्रा में खून बह गया था। बता दें कि इस मामले में सुशील को पकड़ने के लिए हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापे मार रही थी।

बता दें कि सागर की मौत के बाद सुशील लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिसकी वजह से उसकी तलाश में लगी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सफल नहीं हो पा रही थी। सुशील कुमार इकलौते ऐसे पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो बार पदक जीता है। उन्हें पहले कांस्य मिला था और फिर दूसरे ओलंपिक में उन्हें रजत मिला था।

Chhattisgarh