Oct 28 2025 / 9:41 AM

बंगाल: मंत्री शोभनदेव ने दिया इस्तीफा, ममता बनर्जी भवानीपुर से लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने जा रही हैं, क्योंकि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी के विधायक और कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह महत्वपूर्ण है कि ममता बनर्जी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पद बनाए रखने में सक्षम होने के लिए विधानसभा की सदस्य बनें। टीएमसी सूत्रों ने खुलासा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ेंगी। भवानीपुर से वरिष्ठ नेता और विधायक शोभन देव चट्टोपाध्याय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं शोभनदेव चट्टोपाध्याय को अब विधानसभा की जगह राज्यसभा में भेजे जाने की संभावना बन रही है। बता दें कि भवानीपुर में शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बीजेपी के उम्मीदवार रूद्रनील घोष को 50 हजार से अधिक वोट से पराजित किया था। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि, इस मार्जिन को देखते हुए ममता बनर्जी ने यह सीट चुनी है।

बता दें कि पिछले दो चुनाव विधानसभा से लड़ने के बावजूद ममता बनर्जी इस बार विधानसभा चुनाव नंदीग्राम से लड़ा था, लेकिन चुनाव में हैट्रिक जीत और 213 सीटों पर जीत हासिल करने के बावजूद नंदीग्राम में बीजेपी नेता और पूर्व सिपहसलार शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोट से हार गई थी। नंदीग्राम में मतदान और चुनाव परिणाम को लेकर काफी सुर्खियां बनी थी। इसे लेकर परस्पर आरोप प्रत्यारोप लगे थे।

Chhattisgarh