नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज ने टेस्ट में करारी हार का बदला पहले टी 20 मुकाबले में ले लिया। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों की बदौलत विंडीज टीम ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 11 गेंदों में 17 और क्विंटन डी कॉक ने 24 गेंदों में दो छक्के, दो चौके लगाकर 37 रन बनाए।
कप्तान टेम्बा बावुमा ने 20 गेंदों में तीन चौके लगाकर 22 रन बनाए। चौथे नंबर पर उतरे रेसी वेन डेर डूसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 4 चौके, 2 छक्के लगाकर 147 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन ठोके। उनके बाद कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया। हेनरिच क्लासेन 7, डेविड मिलर 9, जॉर्ज लिंडे बिना खाता खोले रवाना हो गए। कागिसो रबाडा ने 6 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2, फाबियान एलेन ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट निकाले। जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला। साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 161 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम के बल्लेबाजों ने मैदान पर गदर मचा दिया।
ओपनर आंद्रे फ्लेचर और एविन लुइस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 85 रन ठोक डाले। फ्लेचर ने 19 गेंदों में 30 और एविन लुइस ने 35 गेंदों में 7 छक्के, 4 चौके ठोक 202 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 71 रन कूटे। वहीं तीसरे नंबर पर उतरे क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 32 और आंद्रे रसेल ने 12 गेंदों में 23 रन की नाबाद पारी खेल टीम को महज 15 ओवर में ही जीत दिला दी।


