नई दिल्ली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बड़े मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारु टीम ने कमाल की शुरुआत की, लेकिन उसके बाद टीम के रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 368 रनों का टारगेट सेट किया है। यहां से अगर पाकिस्तान को जीतना है, तो 369 रन बनाने होंगे। चिन्नास्वामी के स्टेडियम में इस रन को चेज करना पाकिस्तान के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज कमाल की बल्लेबाजी की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली। ओपनिंग जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने 259 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मिचेल मार्श 121(108) रन बनाकर आउट हुए।
मार्श ने अपनी पारी में 10 चौके और 9 छक्के लगाए। दूसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा, जब वह गोल्डेन डक पर आउट हुए। स्टीव स्मिथ 7 पर आउट हुए। इसके बाद 163(124) रनों की पारी खेलकर डेविड वॉर्नर पवेलियन लौटे। वॉर्नर ने अपनी पारी में 14 चौके और 9 छक्के जड़े।
फिर जोस इंग्लिस 13, मार्कस स्टोइनिस 21, मार्नस लाबुशेन 8, मिचेल स्टार्क 2, जोश हेजलवुड 0 पर आउट हुए। इस तरह कंगारू टीम ने पाकिस्तान को 367/9 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की वापसी तो कराई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी।


