Oct 27 2025 / 4:22 AM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, कनाडा को 3-2 से हराया

नई दिल्ली। भारत ने कनाडा को हॉकी मुकाबले में 3-2 से शिकस्त दे दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। मैच के दौरान भारतीय महिला टीम ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही गोल दागकर कनाडा पर 2-1 की बढ़त बना ली थी। भारत के लिए ये गोल मिडफील्डर नवनीत कौर ने दागा। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में कनाडा की तरफ से भी एक गोल लगाकर 2-2 की बराबरी कर ली।

ये मैच भारतीय टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि इसके बाद ही टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिलना था। पहले मैच में भारतीय टीम कनाडा पर हावी रहा लेकिन दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कनाडा ने अच्छी वापसी की। लेकिन इसके बाद चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने गोल दागकर जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा और भारत मैच में 3-2 की बढ़त के साथ आगे आ गई।

Chhattisgarh