Oct 27 2025 / 1:48 AM

IND vs ENG: आज पहले वनडे में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, ये होगी संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। टी-20 सीरीज के बाद अब आज मंगलवार 12 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच आज इंग्लैंड के ओवल मे होगा।

आज के मैच में टीम मैनेजमेंट कई फेरबदल कर सकती है। इन सब में पहला नाम विराट कोहली का आ रहा है। विराट कोहली पिछले कई समय से अपनी सही फॉर्म में नहीं हैं। इस मैच के लिए वो उपलब्ध नहीं होंगे और इसके पीछे एक वजह ये भी है कि उनकी मांसपेशियों में खिचाव है। उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलने के आसार लगाए जा रहे हैं। आज रोहित शर्मा के साथ ओपन करने के लिए शिखर धवन आएंगे।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या की भी काफी लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हो रही है। जो कि एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। रविंद्र जडेजा भी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आएंगे और स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगा। इस हिसाब से भारतीय टीम 5 बैट्समैन, दो ऑलराउंडर और चार गेंजबाजों के साथ पहले वनडे में खेलती हुई नजर आएगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड-
जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायइन कार्स, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉपली।

Chhattisgarh