Oct 27 2025 / 4:18 AM

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज, जानिए कब-कहां और कैसे देखें

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनजे सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में तीनों मैचों में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को शिकस्त देने में कामयाब रहा। वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली थी। इस सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है।

सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8.00 बजे ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से भारत-वेस्टइंडीज का पहला टी-20 मुकाबला शुरु होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्टस पर होगा। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैन कोड एप पर देख सकते हैं।

Chhattisgarh