Oct 26 2025 / 8:08 PM

IPL 2022 के शेड्यूल का ऐलान, दो ग्रुप में बंटी टीमें

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। 10 टीमों का ये टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और इस बार 5-5 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। आईपीएल के पहले ग्रुप में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स टीमें हैं।

वहीं दूसरे ग्रुप में चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस है। बड़ी बात ये है कि इस बार आईपीएल मैच मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। सबसे ज्यादा 20-20 मैच वानखेड़े और डीवाई पाटिल में होंगे। ब्रेबॉर्न में 15 मैच खेले जाएंगे। वहीं पुणे स्टेडियम में 15 मुकाबले होंगे।

बता दें आईपीएल 2022 में 10 टीमें हैं इसलिए टूर्नामेंट के फॉर्मेट में भी बदलाव हुआ है। फॉर्मेट के हिसाब से लीग स्टेज में एक टीम चार विरोधियों के खिलाफ महज 1-1 लीग मैच खेलेगी। वहीं अन्य 5 विरोधियों से वो 2-2 लीग मैचों में भिड़ेगी। हर टीम लीग स्टेज में कुल 14-14 मैच खेलेंगी।

ग्रुप-ए की टीमें-

मुंबई इंडियंस
कोलकाता नाइट राइडर्स
राजस्थान रॉयल्स
दिल्ली कैपिटल्स
लखनऊ सुपर जायंट्स

ग्रुप-बी की टीमें-

चेन्नई सुपर किंग्स
सनराइजर्स हैदराबाद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पंजाब किंग्स
गुजरात टाइटंस

Chhattisgarh